More
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके साथियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की ख़बर दर्दनाक है।अल्लाह उन सब की मग़फ़िरत फ़रमाए और उनके चाहने वालों को सब्र अता करे।#Iran pic.twitter.com/GlGfqff05S
— Dr.Meraj Hussain (@drmerajhusain) May 20, 2024 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >कैसे हुआ हादसा: ईरान के राष्ट्रपति रईसी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनके हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। काफिले में तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे जिनमें से दो सुरक्षित अपने निश्चित स्थान तक पहुंच गए थे। बड़ी संख्या में बचाव दल को उन्हें खोजने भेजा गया था। क्षेत्र में खराब मौसम और घने कोहरे के कारण बचाव दल हादसे की जगह तलाशने में दिक्कतें हुईं।