Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

राजधानी बिश्केक में इन दिनों खूब दंगा हो रहा है

हमें फॉलो करें किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 18 मई 2024 (14:35 IST)
riots in kyrgyzstan: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) से दंगे की खबरें मिल रही हैं। वहां इन दिनों खूब दंगा हो रहा है। यहां स्थानीय लोगों की कुछ विदेशियों से झड़प हो गई जिसने देखते ही देखते दंगे की शक्ल ले ली। इस झड़प को देखते हुए भारत (India) ने वहां रह रहे सभी भारतीय छात्रों को अपने घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है। हालांकि अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं?

 
भारतीय दूतावास भारतीय छात्रों के संपर्क में : मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और हालात अब 'शांत' है। हालांकि फिर भी भारतीय मिशन ने एहतियात के तौर पर शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने की एडवायजरी जारी की है।
 
24×7 संपर्क नंबर 05557 10041 जारी : किर्गिज गणराज्य में भारतीय मिशन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। हालात फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24×7 संपर्क नंबर 05557 10041 है।

 
इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि बिश्केक में भारतीय छात्रों पर नजर रखी जा रही है। अब स्थिति शांत बताई जा रही है। मैं छात्रों को दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं।
 
भारतीय दूतावास ने कहा कि हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें।
 
उधर 'द टाइम्स ऑफ सेंट्रल एशिया' अखबार की खबर के अनुसार किर्गिस्तान की राजधानी के एक हिस्से में स्थानीय और विदेशी लोगों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद वहां गुस्साई भीड़ जमा हो गई। इस कारण रातभर पुलिस को तैनात रखा गया था। इसमें कहा गया है कि यह घटना किर्गिस्तान में दक्षिण एशिया के कई प्रवासियों की मौजूदगी पर तनाव को दिखाती है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ से चोरी हुआ DRDO का हेलीकॉप्टर, मचा बवाल