Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डेनमार्क में 1000 से ज्यादा बच्चों ने साझा की सेक्स फिल्म

हमें फॉलो करें डेनमार्क में 1000 से ज्यादा बच्चों ने साझा की सेक्स फिल्म
, सोमवार, 15 जनवरी 2018 (19:57 IST)
कोपनहेगन। एक छोटी सी खलती से सोशल मीडिया का किस तरह का गलत इस्तेमाल होता है और उसके कैसे दुष्परिणाम सामने आते हैं, इसका ताजा उदाहरण डेनमार्क में देखने को मिला है। डेनमार्क पुलिस ने फेसबुक के मैसेंजर चैट-प्लेटफॉर्म से टिप-ऑफ के बाद सेक्स करने वाले दो 15 साल के बच्चों के वीडियो क्लिप साझा करने के लिए 1,004 बच्चों और युवा लोगों को आरोपी बनाया है।


डेनमार्क पुलिस के अनुसार सेक्स करने वाले दो 15 साल के बच्चों के वीडियो क्लिप फेसबुक के मैसेंजर चैट-प्लेटफॉर्म के माध्यम से साझा की गई थीं। इस गलती के लिए कंपनी ने अमेरिकी अधिकारियों को भी सूचित किया है।

यह अलग बात है कि डेनमार्क में आपसी सहमति से सेक्स करने की उम्र 15 बरस है लेकिन यहां के पुलिस अधिकारी ऐसा मानते हैं कि इस तरह की हरकत से बच्चों में अश्लीलता फैलेगी और वे अपना भविष्य बनाने के बजाए गलत दिशा में जाएंगे।

इंटरपोल के माध्यम से डेनमार्क पहुंचा टिप-ऑफ का बच्चे ऐसा गलत इस्तेमाल करेंगे, यह तो किसी ने ख्वाब में भी नहीं सोचा था। डेनमार्क पुलिस ने जब एक हजार से ज्यादा बच्चों को आरोपी बनाया, तो उनके माता-पिता भी शर्मसार हो गए।

डेनमार्क पुलिस के मुताबिक बच्चों और युवाओं में कईयों ने इस अश्लील वीडियो क्लिप को कुछ बार साझा किया जबकि कुछ ने तो कई बार इसे शेयर करने से भी चूक नहीं की। यही कारण है कि पुलिस ने अश्लील वीडियो क्लिप साझा करने के मामले को काफी गंभीरता से लिया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर हंगामा, उग्र हुए कांग्रेसी