लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में लगातार दूसरी रात मौज मस्ती कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला किया है। पुलिस पर यह हमला तब किया गया जब वह बिना अनुमति वाले एक संगीत कार्यक्रम में एकत्रित भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास कर रही थी।
दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन जिले में रात में सड़क पर पार्टी करने वालों से झड़प में 22 पुलिस अधिकारियों के घायल होने के बाद लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को और भी बिना अनुमति वाले संगीत कार्यक्रमों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी और रेव पार्टी पर रोक लगानी पड़ी।
केनसिंग्टन और चेलसिया पुलिस ने कहा कि पश्चिम लंदन में नॉटिंग हिल में एक कार्यक्रम में शामिल लोगों को गुरुवार देर रात करीब दो बजे तितर बितर कर दिया गया। हालांकि इसमें किसी के गंभीर रूप से चोटिल होने की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस अधिकारियों पर चीजें फेंकी गई।
उसने कहा, ‘ऐसा व्यवहार और कोई भी हिंसक कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि बुधवार रात में ब्रिक्सटन में हुई झड़प के मद्देनजर वह पूरे लंदन में पुलिस अभियान बढ़ा रही है और इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात होंगे। (भाषा)