दावोस में नरेंद्र मोदी- जिसका डेटा पर काबू, उसका दुनिया में वर्चस्व...

Webdunia
मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (16:20 IST)
दावोस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में उद्घाटन भाषण देते हुए कहा...

* समग्रता चाहते हैं तो भारत आएं। 
* भारत में रेट टेप की जगह रेड कारपेट ने ले ली है। 
* जब हमने दुनिया को अपना परिवार माना है तो दुनिया के लिए भी हम भारतीय परिवार। 
* विकास की राह में रोड़ा डालने वाले 1400 कानून रद्द। 
* युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनने की राह में।
* विकास की राह में रोड़ा डालने वाले 1400 कानून खत्म कर दिए। 
* हमने एक देश एक टैक्स की व्यवस्था जीएसटी लागू की।
* रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के सिद्धांत पर हम आगे बढ़ रहे हैं।
* साथ चलें, सबको लेकर, सबके लिए चलना ही विकास है।
* विकास के लिए हमारा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास।
* हमारी नीति सबका साथ, सबका विकास पर आधारित है।
* प्रकृति को बचाना भारत की संस्कृति का हिस्सा रहा है। 
* भारत का लोकतंत्र एक जीवन दर्शन है। 
* आज पूरी दुनिया के लिए भारत के दरवाजे खुले हुए हैं।
* आज दुनिया के देशों के बीच कारोबार घट रहा है।
* वैश्वीकरण के बीच आत्मकेंद्रित होना बड़ी चुनौती।
* तीसरी बड़ी चुनौती यह है कि सभी देश सिर्फ अपने ही बारे में सोच रहे हैं। 
* पढ़े-लिखे युवाओं का आतंकवाद से जुड़ना खतरनाक
* अच्छे और बुरे आतंकवाद में फर्क करना आतंकवाद से ज्यादा खतरनाक।
* दुनिया के सामने दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है आतंकवाद। 
* गरीबी, बेरोजगारी और अलगाववाद की दरारों को हमें दूर करना है।
* संस्कृत के श्लोक का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भूमि माता है और हम उसकी संतान हैं। इसके बाद भी अलगाववाद की भावना क्यों पैदा होती है। 
* उपनिषद के वाक्य का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि संसार में रहते हुए उसका त्यागपूर्वक भोग करो। किसी दूसरे की संपत्ति की इच्छा मत करो। 
* नीड पर आधारित उपयोग और उपभोग की बात, ग्रीड आधारित नहीं।
* जलवायु परिवर्तन का खतरा, आतंकवाद के खतरे से कम गंभीर नहीं।  
* हम अपने सुख के लिए प्रकृति के शोषण तक पहुंच गए। 
* हमें सोचना चाहिए कि यह हमारे विकास हुआ है या पतन।
* प्रकृति को बचाना भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। 
* पहला खतरा जलवायु परिवर्तन। ग्लेशियर पिघलते जा रहे हैं, बहुत से द्वीप डूब रहे हैं या डूब गए हैं। ज्यादा गर्मी, बारिश और सर्दी का मौसम बढ़ रहा है।  
* मानव सभ्यता के लिए मोदी ने बताया तीन सबसे बड़ा खतरा।
* हम अपने सीमित और संकुचित दायरों से निकलें। हमें यह भी सोचना होगा कि हम मिलकर क्या कर सकते हैं। 
* जब साझा चुनौतियां सामने आएं तो सब एकजुट होकर उसका मुकाबला करें। 
* हम मानव को तोड़ने और बांटने में नहीं बल्कि जोड़ने में विश्वास रखते हैं। इसके लिए उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम का भी उल्लेख किया। 
* हमारे विभाजन और दरारों ने हमारी चुनौतियों और संघर्ष को और कठोर बना दिया है।
* जो डेटा पर काबू रखेगा वही भविष्य पर अपना वर्चस्व बनाएगा। 
* भारत, भारतीय, भारतीय विरासत का प्रतिनिधि होने के नाते मेरे इस फोरम का विषय जितना समकालीन है उतना ही समयातीत भी है। 
*  आज टेक्नोलॉजी की सुविधा के साथ चुनौती भी कम नहीं है। टेक्नोलॉजी ने पूरी दुनिया को बदल दिया है। 
* विज्ञान, तकनीक और आर्थिक प्रगति के नए आयामों के अलावा कुछ दरारें भी पैदा हुए हैं। 
* बहुत दीवारें ऐसी खड़ी हुई है, जिन्होंने मानव की तरक्की को दुर्गम बना दिया है। 
* दरारों से घिरे विश्व में सांझा भविष्य का निर्माण इस बार फोरम का लक्ष्य।
* 1997 की तुलना में भारत की जीडीपी छह गुना बढ़ी। 
* 1997 में बहुत कम लोगों ने ओसामा बिन लादेन के बारे में बहुत कम सुना था, हैरी पोटर के बारे में भी लोग नहीं जानते थे। 
* तब साइबर स्पेस में गूगल का भी अवतार नहीं हुआ था। 
* उस समय ट्‍वीट करना चिड़ियों का काम था। 
* उस समय भी दावोस अपने समय से आगे है। आज भी अपने समय से आगे है। 
* 1997 में यूरो मुद्रा प्रचलन में नहीं थी, न ही ब्रैक्जिट के आसार थे। 
* 1997 में 21 साल पहले भारत के प्रधानमंत्री आए थे। तब से अब तक काफी बदलाव आया है।
* वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक को हिन्दी में संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस बैठक का एजेंडा दुनिया के हालात सुधारने का है। 
* स्वागत, सत्कार के लिए नरेन्द्र मोदी ने स्विट्‍जरलैंड की सरकार वहां के नागरिकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

LIVE: अलीगढ़ में बोले CM योगी, केंद्र के पैसे से चलती है AMU

तेजस्वी 35 के हुए, लालू यादव की भावुक पोस्ट, कहा- जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना

Jharkhand : घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने सोरेन सरकार पर लगाया यह आरोप

Manipur : उग्रवादियों ने की महिला की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने लगाया यह आरोप

अगला लेख
More