सेपांग। विमान सेवा कंपनी एयर एशिया के 'फ्री टिकट' का प्रलोभन देते हुए सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लिंक साझा कर लोगों को चूना लगाया जा रहा है।
एयर एशिया ने 'एयरएशियाडॉटकॉम/फ्री-टिकट्स' लिंक से लोगों को सावधान करते हुए सोमवार को कहा कि वे ऐसे किसी प्रलोभन में न आएं। यह एक घोटाला है और इसका एयरलाइन से कोई लेना-देना नहीं है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इस मामले में दोषी व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से भी नहीं हिचकिचाएगी।
उसने लोगों से कहा है कि उनके पास यदि ऐसा कोई लिंक आता है तो वे इसके बारे में एयर एशिया के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज या वेबसाइट पर जाकर जानकारी दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे मैसेज में लिंक भेजने के साथ यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी के 24 साल पूरा होने के मौके पर वह 'फ्री टिकट' दे रही है। (वार्ता)