PM Narendra Modi In France: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत आयोजित बैस्टिल दिवस परेड (Bastille Parade) में शुक्रवार को राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की 2 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, विश्व इतिहास में एक विशालकाय, भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश, रणनीतिक साझेदार, मित्र। इस साल की 14 जुलाई की परेड के लिए भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।
फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस का फ्रांस के इतिहास में एक विशेष स्थान है, क्योंकि यह 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हुए हमले की याद दिलाता है। इस समारोह का मुख्य आकर्षण बैस्टिल दिवस परेड होती है।
भारत की तीनों सेनाओं का 269 सदस्यीय दल परेड में भाग ले रहा है। फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के 3 राफेल लड़ाकू विमान भी इस अवसर पर फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta