Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा, भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistani officials claim about drone attacks and firing

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लाहौर , सोमवार, 12 मई 2025 (20:56 IST)
India-Pakistan tension : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में शनिवार को 7 लोग मारे गए जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया। लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरबेस) को शनिवार सुबह भारत द्वारा दागी गई मिसाइल से काफी नुकसान हुआ है। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को ड्रोन से प्रभावित क्षेत्रों में पंजाब प्रांत के लाहौर, चिनिओत, पाकपट्टन, खरियन, शेखूपुरा और जलापुर जट्टन शामिल हैं।
 
अधिकारी ने बताया, पिछले शनिवार को भारत की सीमा से सटे गांवों में भारतीय पक्ष की गोलीबारी और ड्रोन हमले के कारण सात लोग मारे गए और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने यह भी बताया कि लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरबेस) को शनिवार सुबह भारत द्वारा दागी गई मिसाइल से ‘काफी नुकसान’ हुआ है।
उन्होंने बताया, भारतीय हमले ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और उनके परिवार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ‘रॉयल लाउंज’ सहित इसके बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन दोनों से हवाई अड्डे को निशाना बनाया। जावेद ने बताया, हमले में ‘रॉयल लाउंज’ नष्ट हो गया और हवाई अड्डे के एप्रन क्षेत्र में 10 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी- टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते, पानी और खून साथ नहीं बह सकते, अब बात सिर्फ PoK पर होगी