पाकिस्तान पहले भी आतंकवादियों की शरण स्थली रहा है। कई कुख्यात आतंकियों ने दुनियाभर में दहशत फैलाने के बाद पाकिस्तान में शरण ली। अमेरिकी सेना के एक पूर्व अधिकारी का दावा है कि पाकिस्तान ISIS के लिए उपजाऊ जमीन बन गया है।
अमेरिकी सेना के पूर्व अधिकारी लॉरेंस सैलिन ने दावा किया कि कुख्यात आतंकी संगठन ISIS के विस्तार के लिए पाकिस्तान उपजाऊ जमीन बन गया है। अगर सैलिन का दावा सही है तो यह भारत के लिए भी खतरे की घंटी है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान किसी न किसी रूप में आतंकवाद की शरण स्थली रहा है। यहां तक कि अल कायदा के सरगना और कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को भी अमेरिका ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया था।
पूर्व अमेरिकी अधिकारी का यह दावा भारत के लिए भी खतरे की घंटे हैं। आईएस पहले भी कई बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से भारत में दहशत फैलाने का प्रयास कर चुकी है। कश्मीर में इस आतंकी संगठन के झंड लहराए जाते रहे हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका में ईस्टर पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस कुख्यात आतंकी संगठन ने ही ली थी। आत्मघाती हमलावरों ने ईस्टर रविवार को तीन चर्चों और तीन होटलों में विस्फोट किया, जिसमें 350 से अधिक लोग मारे गए थे।
हाल ही में खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु बक्र अल-बगदादी पांच साल में पहली बार दिखाई दिया है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक वीडियो जारी किया जिसमें वो बोलते हुए दिखाई दे रहा है। जुलाई 2014 के बाद यह पहला मौका है जब बगदादी किसी वीडियो में देखा गया।