फवाद के बाद शेख रशीद भी गिरफ्तार, इमरान खान पर भी गिरफ्तारी की तलवार

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (08:11 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सियासी उठापटक का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर शिकंजा लगातार कस रहा है। पुलिस ने फवाद चौधरी के बाद इमरान सरकार में मंत्री रहे शेख रशीद को भी गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि फवाद और रशीद के बाद इमरान को भी कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।  
 
शेख रशीद को रात साढ़े 12 बजे रावलपिंडी से गिरफ्तार गिया गया। रशीद को इमरान खान का कट्टर समर्थक माना जाता है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, रशीद के पास से हथियार और शराब की बोतलें भी बरामद की गई है।
 
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता राजा इनायत उर रहमान की शिकायत पर शेख रशीद को गिरफ्तार किया गया है। पीपीपी नेता ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। रशीद ने जरदारी पर भ्रष्टाचार से पैसा कमाने का भी आरोप लगाया था।
 
गिरफ्तारी के बाद शेख रशीद को सेक्रेटरिएट पुलिस स्टेशन में रखा गया है। रशीद ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि उनका कुसूर इतना है कि वह इमरान खान के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह के कहने पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।  
 
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने शेख रशीद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे इतिहास में कभी भी हमारे पास पाकिस्तान के पूरी तरह से बदनाम चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऐसी पक्षपाती, प्रतिशोधी कार्यवाहक सरकार नहीं थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान एक सड़क आंदोलन को वहन कर सकता है जिसकी ओर हमें धकेला जा रहा है।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमला : फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ होते तो क्या करते?

भारत से क्या जंग लड़ेगा पाकिस्तान, उसके अपने ही साथ नहीं, भारत का कर रहे हैं समर्थन

4 दिन में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, क्यों लगी घोड़े खच्चरों के संचालन पर रोक?

LIVE: भारत ने किया नौसैनिक सुरंग का परिक्षण, LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

RBI ने दूसरी छमाही में बढ़ाया 25 टन सोना, पिछले 7 सालों में ऐतिहासिक इजाफा

अगला लेख
More