पाकिस्तान ने आलापा 'राग कश्मीर', UN में PM शहबाज शरीफ बोले, हिंदू टेरेटरी बनाने की साजिश
, शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (23:51 IST)
किसी भी अंतराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान अपना सबसे प्रिय 'राग कश्मीर' को आलापना नहीं भूलता है। पाकिस्तान का पीएम चाहे कोई भी हो, किसी न किसी बहाने उन्हें कश्मीर की याद आ ही जाती है और उसका दर्द छलक जाता है। पाकिस्तान के वर्तमान पीएम के साथ भी यही हुआ। उन्होंने यूएन में कश्मीर का जिक्र किया है।
शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनका देश मामले का शांति पूर्ण हल चाहता है और एक शांतिपूर्ण पड़ोसी की तरह रहना चाहता है।
पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने कश्मीर को एक लंबे वक्त तक चलने वाला विवाद भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के फैसले (अनुच्छेद 370) से समाधान और मुश्किल हालात में पहुंच गया है।
उन्होंने यहां तक कह डाला कि जम्मू कश्मीर को 'हिंदू टेरेटरी' बनाने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि हम तीन लड़ाईयां लड़ चुके हैं। इससे किसी का भला नहीं हुआ। दोनों देशों के पास बहुत हथियार हैं। ऐसे में युद्ध कोई विकल्प नहीं हैं। हमें शान्ति के प्रयास करने होंगे।
अगला लेख