Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत का वीडियो देखकर पाकिस्तानी नेता ने इमरान खान को बताया बंदर (वीडियो)

हमें फॉलो करें भारत का वीडियो देखकर पाकिस्तानी नेता ने इमरान खान को बताया बंदर (वीडियो)
, सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (09:02 IST)
पाकिस्तान में चुनावों में जीत के बाद देश की कमान क्रिकेटर इमरान खान के हाथों में है। एक पाकिस्तानी नेता ने अपने प्रधानमंत्री की तुलना बंदर से की है। पाकिस्तान के इस नेता ने भारत के एक वीडियो का जिक्र करते हुए इमरान खान की तुलना बंदर से की है।
 
पाकिस्तानी नेता मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि 'मैं एक वीडियो देख रहा था जिसमें एक ड्राइवर वर्दी में है। उसने बस की स्टीयरिंग के ऊपर बंदर को बिठा रखा है। बंदर समझता है कि वाकई में मैं गाड़ी चला रहा हूं, जबकि वास्तव में वर्दी वाला गाड़ी चला रहा है।'
 
यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कर्नाटक के इस वीडियो के जरिए पाकिस्तानी नेता ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसा है। यह वीडियो कर्नाटक का था। कर्नाटक स्टेट बस के एक ड्राइवर ने बस चलाते समय एक बंदर को स्टीयरिंग पर बिठा दिया था यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया था।
ऐसे में जब फजलुर रहमान ने इस वीडियो को देखा तो उन्होंने इमरान पर तंज करने के लिए इसे हथियार बना लिया। फजलुर द्वारा की गई टिप्पणी का वीडियो भी स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार वीडियो का जिक्र कर फजलुर ने इमरान की तुलना बंदर से की और वर्दी वाले से उनका मतलब पाक सेना से था। दरअसल, इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके कई विरोधियों का कहना है कि पाकिस्तान की सत्ता में भले ही इमरान हैं, लेकिन असली नियंत्रण सेना के हाथ में ही है। (Video courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आधार को लेकर UIDAI का बड़ा फैसला