कुलभूषण मामले पर झुका पाकिस्तान, सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील का अधिकार मिला

Webdunia
शुक्रवार, 11 जून 2021 (10:36 IST)
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान विधानसभा ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे दी है। यह कुलभूषण जाधव को देश के उच्च न्यायालयों में अपनी सजा के खिलाफ अपील करने की अनुमति देगा। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने गुरुवार, 4 जून को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के संबंध में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपील का अधिकार देने के लिए एक विधेयक को पास कर दिया है।
 
जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अपने फैसले में असेंबली को प्रभावी समीक्षा और दोबारा सोचने का निर्देश दिया था। कुलभूषण साल 2016 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने कुलभूषण जाधव को इरान से अगवा किया था।
 
जाधव के पाकिस्तान जेल में बंद होने के बाद से भारतीय सरकार यह कहती आई है कि कुलभूषण पूर्व नेवी अफसर थे। ईरान वो एक बिजनेस डील के लिए गए थे और यहीं उनका अपहरण हुआ था और उन्हें पाकिस्तान आर्मी के हाथों में सौंप दिया गया था। 
 
पिछले साल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि कुलभूषण जाधव को एक और कांसुलर एक्सेस के लिए इस्लामाबाद की पेशकश को लेकर भारत इसलिए अनिच्छुक है, क्योंकि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाना चाहता है।
 
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान दुश्मन की चाल को समझता है। भारत आईसीजे में गया, लेकिन असफल रहा जबकि पाकिस्तान ने आईसीजे के फैसले का अनुपालन किया। 
 
उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान को वापस आईसीजे में घसीटना चाहता है। पाकिस्तान इस तरह के प्रयास में भारत को सफल नहीं होने देने के उपाय करेगा। गौरतलब है कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को पकिस्तान के एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

जानिए ऑपेरशन सिन्दूर के लिए राफेल विमान को चुनने के पीछे क्या थी वजह

Operation sindoor : खरगे ने सशस्त्र बलों के साथ प्रकट की एकजुटता, राहुल ने उठाई संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की।

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका, हमले नाकाम, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

अगला लेख