न्‍यूक्‍लियर वैपन्‍स के साथ अभ्‍यास, क्‍या परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है रूस?

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (13:10 IST)
यूक्रेन से तनाव के बीच रूसी सेना ने शुक्रवार को अपने सामरिक परमाणु बलों के बड़े पैमाने पर अभ्यास का ऐलान किया है। यह घोषणा पश्चिम की आशंका के बीच की गई है कि रूस, यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में हमले को लेकर आशंका भी जताई है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शनिवार को होने वाले अभ्यास की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।

अभ्यास में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों को भी शामिल किया जाएगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन रक्षा मंत्रालय में एक कमरे से इस ड्रिल का निरीक्षण करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि इस अभ्यास की योजना कुछ समय पहले बनाई गई थी, ताकि रूसी सैन्य कमान और सैनिकों की तैयारी के साथ ही अपने परमाणु और पारंपरिक हथियारों की विश्वसनीयता की जांच की जा सके।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को आगाह किया था कि रूस कुछ दिनों के अंदर यूक्रेन पर हमला कर सकता है।

बता दें कि पश्चिम की आशंका करीब 1.5 लाख रूसी सैनिकों के यूक्रेन की सीमाओं के पास जमा होने के मद्देनजर है। इनमें रूस की कुल जमीनी सेना का लगभग 60 प्रतिशत शामिल है। हालांकि, रूस जोर देता रहा है कि हमला करने का उसका कोई इरादा नहीं है, लेकिन उसकी मांग है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश, यूक्रेन व अन्य पूर्व सोवियत देशों को नाटो से बाहर रखें, यूक्रेन में हथियार तैनात न करें और पूर्वी यूरोप से नाटो फोर्स को वापस बुला लें।

अमेरिका को रूस पर भरोसा : इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पुतिन दूर से परमाणु हथियारों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह दुनिया को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके पास यूरोप में गतिशीलता को बदलने की क्षमता है, जो वह नहीं कर सकते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

ग़ाज़ा: आम लोगों की ज़िन्दगियां बचाने के लिए ज़मीनी कार्रवाई की ज़रूरत

मुख्‍यमंत्री विष्णु साय ने PM आवास योजना के हितग्राहियों के पांव पखारे

Manipur Violence: मणिपुर में स्थायी शांति को लेकर क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह

कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना के 2 साल पूरे, क्या बोले केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव

अगला लेख
More