Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नेपाल ने लिपुलेख सड़क निर्माण पर जताई आपत्ति, कहा- पूरा इलाका हमारा, भारत ने कहा- निर्माण क्षेत्र हमारा

हमें फॉलो करें नेपाल ने लिपुलेख सड़क निर्माण पर जताई आपत्ति, कहा- पूरा इलाका हमारा, भारत ने कहा- निर्माण क्षेत्र हमारा
, सोमवार, 17 जनवरी 2022 (10:51 IST)
काठमांडू। नेपाल सरकार ने रविवार को एक बार फिर दोहराया कि लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी देश के अभिन्न अंग हैं और भारत से अपील की कि क्षेत्र में सभी निर्माण गतिविधियां बंद कर दे। साथ ही कहा कि वह कूटनीतिक माध्यम के जरिए सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि जहां पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, वह क्षेत्र भारत में स्थित है। हालांकि भारत ने यह भी कहा कि किसी भी तरह के विवाद का समाधान द्वपक्षीय दोस्ती की भावना के अनुरूप बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए।
 
काठमांडू में भारतीय दूतावास द्वारा एक बयान जारी करने के 1 दिन बाद यह टिप्पणी आई है। भारतीय दूतावास ने कहा था कि नेपाल के साथ सीमा को लेकर भारत का रुख सर्वविदित, सुसंगत है और स्पष्ट है। इस बारे में नेपाल की सरकार को बता दिया गया है। बयान में कहा गया कि हमारा मत है कि स्थापित अंतरसरकारी तंत्र और माध्यम वार्ता के लिए सबसे उपयुक्त हैं। इसने कहा कि हमारे करीबी एवं मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों की भावना के अनुरूप लंबित सीमा मुद्दों का समाधान किया जा सकता है।
 
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्ञानेन्द्र बहादुर कर्की ने रविवार को कहा कि नेपाल सरकार इस तथ्य को लेकर दृढ़ और स्पष्ट है कि महाकाली नदी के पूर्व में स्थित लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी क्षेत्र नेपाल का अभिन्न अंग हैं। नेपाल सरकार के प्रवक्ता कर्की ने कहा कि नेपाल की सरकार भारत सरकार से अपील करती है कि वह नेपाली क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सड़कों का निर्माण एवं विस्तार जैसे सभी एकतरफा कदम रोक दे।
 
मंत्री ने कहा कि नेपाल की सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का समाधान ऐतिहासिक संधि, समझौते, दस्तावेजों और मानचित्र और नेपाल तथा भारत के बीच निकट एवं दोस्ताना संबंधों के मुताबिक करने के लिए प्रतिबद्ध है। लिपुलेख में भारत द्वारा सड़क निर्माण के खिलाफ नेपाल में प्रदर्शन के बीच उनकी यह टिप्पणी आई है। सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया था जिसमें उसने लिपुलेख होकर सड़क के निर्माण का विरोध किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid Cases in India : पिछले 24 घंटे में आए 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार