नई दिल्ली। Akhand Bharat Map in new parliament : नेपाल और पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश ने देश के नए संसद भवन में लगी भित्ति चित्र (अखंड भारत) की तस्वीर का मुद्दा उठाया है। बांग्लादेश के विदेश राज्यमंत्री शहरयार आलम ने नई दिल्ली में स्थित बांग्लादेशी मिशन से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।
बांग्लादेश ने कहा कि वो इस मुद्दे पर भारत का पक्ष जानना चाहता है। बांग्लादेशी मीडिया ढाका ट्रिब्यून के अनुसार ढाका में बात करते हुए विदेश राज्यमंत्री आलम ने कहा कि चित्र का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। इस बार में भ्रमित होने का भी कोई कारण नहीं है।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग को इस संबंध में एक आधिकारिक स्पष्टीकरण के लिए संबंधित मंत्रालय से बात करने के लिए कहा गया है। Edited By : Sudhir Sharma