Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी से पाक में बवाल, पुलिस ने सेना के खिलाफ खोला मोर्चा

हमें फॉलो करें नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी से पाक में बवाल, पुलिस ने सेना के खिलाफ खोला मोर्चा
, बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (09:28 IST)
इस्लामाबाद। पाक सेना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर की गिरफ्तारी के बाद सिंध में पुलिस और सेना आमने सामने आ गए हैं। विवाद इस कदर बढ़ गया कि सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। बहरहाल सफदर को रिहा कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
 
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बाजवा ने मंगलवार को मोहम्मद सफदर की गिरफ्तारी क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का आरोप है कि उनके होटल के कमरे में घुसकर तोड़फोड़ की गई और सफदर को गिरफ्तार कर लिया गया। मरियम के बयान से बवाल मच गया।
 
सिंध पुलिस का कहना है कि सेना ने मोहम्मद सफदर को उनकी जानकारी के बिना गिरफ्तार किया। जब सफदर को गिरफ्तार किया गया तो सिंध पुलिस के चीफ को भी घेर लिया गया था। घटना से नाराज आईजी के साथ ही हजारों पुलिसकर्मी छु्‍ट्टी पर चले गए। इस बीच सिंध सरकार ने पुलिस से छुट्टियां वापस लेने की अपील की। इसके बाद अधिकतर अधिकारियों ने अपनी छुट्टी वापस भी ले ली।
 
इतना ही नहीं नवाज शरीफ के समर्थक भी गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतर आए। इस घटना से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आने वाले दिन आसान नहीं होंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल डीजल के दाम लगातार 19वें दिन भी स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव