नासा, लॉकहीड मार्टिन के साथ बनाएगा सुपरसोनिक यात्री विमान

Webdunia
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (17:02 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अमेरिका की बड़ी विमान कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ आवाज की गति से भी तेज उड़ने वाला (सुपरसोनिक) यात्री विमान विकसित करने जा रही है। विमान की अत्यधिक तेज गति के बावजूद यह बिल्कुल आवाज (सुपरसोनिक बूम) नहीं करेगा और विमान के चलने के दौरान इतना ही शोर होगा जितना कि एक कार के दरवाजा बंद करने से होता है। 
 
उल्लेखनीय है कि अभी तक सुपरसोनिक तकनीक का इस्तेमाल केवल लड़ाकू विमान में ही इस्तेमाल होती है। लेकिन नासा यह प्रयोग पहली बार यात्री विमानों पर प्रयोग करना चाहता है। नासा ने इस परियोजना को पूरा करने के लिए लॉकहीड मार्टिन को चुना है। सुपरसोनिक उड़ानों की आठ परियोजनाओं का नासा वित्तपोषण करेगी। इसके लिए नासा ने कंपनी को 2475 लाख डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है।
 
विमानों के एयरोडायनेमिक्स में सुधार लाने के लिए लॉकहीड मार्टिन के इंजीनियर्स 'हाइ‍‍ब्र‍िड विंग बॉडी' को बनाने में जुटे हैं। इस तरह के विमान को विकसित करने के लिए 23 लाख डॉलर से शोध परियोजनाएं भी चलाई जाएंगीं। दोनों कं‍पनियों के बीच एक अनुबंध के तहत लॉकहीड मार्टिन ने 2016 में ही इस विमान का डिजाइन तैयार कर लिया था। 
 
विमान की लंबाई 94 फीट के आसपास होगी वहीं विंगस्पैन (पंखों का फैलाव) करीब 29.5 फीट होगा। डिजाइन के हिसाब से इसका वजन बाकी यात्री विमानों के मुकाबले काफी हल्का, करीब 32 हजार पाउंड्स रहेगा।
 
लॉकहीड मार्टिन, नासा को 2021 के अंत तक विमान का एक प्रोटोटाइप बनाकर देने का काम करेगी। नियमों के मुताबिक, अभी दुनिया के ज्यादातर देशों में सुपरसोनिक फ्लाइट्स की तेज आवाज के चलते इन पर बैन लगा है। हालांकि, टेस्ट फ्लाइट से नासा यह जानने की कोशिश करेगा कि सुपरसोनिक तकनीक से नागरिकों को इसकी मौजूदगी का कितना पता चलता है।
 
संभावना है कि विमान की टेस्टिंग वर्ष 2025 तक चलेगी जिसके बाद इसका डेटा फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (आईसीएओ) को भेजा जाएगा और कमर्शियल सुपरसोनिक फ्लाइट्स के लिए नियमों में संशोधन करने की अपील की जाएगी। अभी किसी भी सामान्य उड़ान को न्यूयॉर्क से दिल्ली (11,476 किलोमीटर) की दूरी तय करने में कम से कम 13-14 घंटे का समय लगता है। 
 
लेकिन यात्री विमानों में सुपरसोनिक तकनीक आने से ये समय सिर्फ 7 घंटे हो जाएगा। साथ ही, यह जमीन से 10 मील (55 हजार फीट) की अधिकतम ऊंचाई तक उड़ सकेगा और सुपरसोनिक विमान की अधिकतम स्पीड 1592 किलोमीटर प्रतिघंटा के करीब होगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: 300 गांव डूबे, बिहार में 274 स्कूलें बंद, UP समेत देशभर के राज्यों में बाढ़

US President Election 2024: क्यों ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, सर्वे का सच

क्या है इजराइल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में बिछा दीं लाशें ही लाशें?

हस्तशिल्पियों एवं जनजाति कारीगरों की कला को राष्ट्रपति ने सराहा

सरकार ने दी पीएम-आशा योजना जारी रखने की मंजूरी, 35000 करोड़ रुपए होगा वित्तीय व्यय

अगला लेख
More