Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NASA की चेतावनी, पृथ्वी से टकरा सकता है एस्टेरॉयड, मच सकती है तबाही

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asteroid
, मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (23:11 IST)
NASA प्रमुख जिम ब्रेडेस्टाइन ने चेतावनी दी है कि अब किलर एस्टेरॉयड की कल्पना किसी साइंस फिक्शन फिल्म तक सीमित नहीं है। अब असल जिंदगी में भी ऐसा हो सकता है। ऐसा कोई एस्टेरॉयड पृथ्वी पर भी तबाही मचा सकता है।
 
वॉशिंगटन में प्लेनेटरी डिफेंस कॉन्फेरेंस में जिम ब्रेडेस्टाइन ने कहा कि एस्टेरॉयड का टकराना अब सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रह गया है। यह हमारे अपने जीवन में ही सच हो सकता है, इसलिए अपनी पृथ्वी को बचाना हमारा कर्तव्य है।
Asteroid
अपनी बात के समर्थन में जिम ब्रेडेस्टाइन कहा कि साल 2013 में चेलियाबिंस्क में एक एस्टेरॉयड टकराया था, जिसके कारण 66 फुट गड्ढा हो गया था।
 
दक्षिणी यूराल क्षेत्र में हुए इस टकराव के कारण संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था और करीब 1500 लोग घायल हो गए थे।
Asteroid
नासा ने बनाया एस्टेरॉयड ट्रैक करने का प्लान : NASA के पास पृथ्वी के आसपास 140 मीटर या उससे बड़े करीब 90 प्रतिशत एस्टेरॉयड को ट्रैक करने का प्लान है। सामान्य रूप से एस्टेरॉयड पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते वक्त उनका द्रव्यमान कम हो जाता है। 
 
खास बात यह है कि NASA जिस एस्टेरॉयड को ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है वह चेलियाबिंस्क में टकराए एस्टेरॉयड की तुलना में सात गुना ज्यादा बड़ा है। (Photo courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत सम्पूर्ण प्रदर्शन का नतीजा : विलियम्सन