Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगे
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (15:17 IST)
वॉशिंगटन। वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस (डब्ल्यूएमसी) ने मांग की है कि पाकिस्तान को 1971 के  नरसंहार के लिए बांग्लादेश से माफी मांगनी चाहिए। यहां पाकिस्तानी दूतावास को सौंपे गए  एक ज्ञापन में डब्ल्यूएमसी ने यह भी मांग की कि बांग्लादेश में फंसे पाकिस्तानियों को  मान-सम्मान के साथ पाकिस्तान वापस भेजा जाए।
 
ज्ञापन बुधवार को 'फाल ऑफ ढाका' के 45 साल पूरे होने के अवसर पर सौंपा गया, जब  बांग्लादेश एक नए देश के रूप में अस्तित्व में आया था। समूह ने 1971 के गृहयुद्ध के  दौरान पूर्वी पाकिस्तान में बंगालियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की बर्बर कार्रवाई और  अत्याचारों की निंदा की।
 
इसने कहा कि यह दुखद है कि आज तक पाकिस्तान में किसी सरकार या संस्थान ने पूर्वी  पाकिस्तान में हुए घटनाक्रम की जिम्मेदारी नहीं ली है या कारणों को स्वीकार नहीं किया है  तथा न ही दिसंबर 1971 में मिली शर्मनाक हार की जिम्मेदारी ली है जिसमें पाकिस्तान  को अपना आधा क्षेत्र और एक बड़ी आबादी खोनी पड़ी। 
 
डब्ल्यूएमसी ने कहा कि वह मांग करती है कि पाकिस्तान सरकार और अधिकारियों को  बांग्लादेश सरकार से न सिर्फ बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और 1971 में हुए नरसंहार  की बात स्वीकार करनी चाहिए, बल्कि तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में युद्ध अपराधों के लिए  जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने तथा दंडित करने के साथ ही हमूदुर रहमान आयोग  की रिपोर्ट भी सार्वजनिक करनी चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खान मार्केट में बम रखने की धमकी से मची खलबली