पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में इंसान से कुत्ते को मंकीपॉक्स होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने पालतू जानवरों के रखरखाव से जुड़े निर्देशों में बदलाव किए हैं।
शोधकर्ताओं का मानना है कि इंसानों से कुत्ते में मंकीपॉक्स संक्रमण का यह पहला मामला है। सोरबोन यूनिवर्सिटी की एक टीम ने 2 लोगों में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए थे। ये दोनों ही पुरुष गे बताए जा रहे हैं।
इन पुरुषों में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाने के 12 दिन बाद इनके पालतू कुत्ते में भी मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए। कुत्ते को इससे पहले कोई अन्य बीमारी नहीं थी।
कुत्ते में मंकीपॉक्स संक्रमण का पहले मामले से जुड़ी यह रिपोर्ट मेडिकल जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित की गई। रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में एक 4 साल के मेल ग्रेहाउंड कुत्ते में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमण के लक्षण देखे गए हैं।