Miss Universe 2023 : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (cricket world cup 2023) के बीच मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में है। क्या आपको पता है कि यह प्रतियोगिता कहां हो रही है और इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रहा है।
अल साल्वाडोर में हो रही है प्रतियोगिता : 72वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe Pageant) प्रतियोगिता 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में होने जा रहा है। यह कॉम्पिटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में होने जा रहा है।
यह होती है प्रक्रिया : मिस यूनिवर्स बनने के लिए कई अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा। इसमें पर्सनल स्टेटमेंट और इंटरव्यू के साथ-साथ इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन में शामिल होना होगा। इस प्रतियोगिता को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे। 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे।
90 देश ले रहे हैं हिस्सा : इस बार मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 90 देश हिस्सा ले रहे हैं। इन बड़े देशों के साथ-साथ इसमें भारत भी इसमें शामिल है। इस कॉम्पटीशन में 13,000 से भी ज्यादा लोग भाग ले रहे हैं।
अब तक क्या-क्या हुआ है : अब तक की प्रतियोगिता की बात करें तो नेशनल कॉस्ट्यूम कॉम्पीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे (EST) हो चुका है। इससे पहले 15 नवंबर को रात 8 बजे (EST) प्राथमिक कॉम्पटीशन हो चुका है।
आप कहां देख सकते हैं प्रतियोगिता : इसे Miss Universe के यूट्यूब चैनल और X अकाउंट पर LIVE देख सकते हैं। टेलीमुंडो इसे अमेरिका में स्पेनिश में टेलीकास्ट करेगा, जबकि द रोकू चैनल इसके लिए स्ट्रीमिंग एक्सेस देगा। भारतीय समय के अनुसार इस प्रतियोगिता को 19 नवंबर सुबह 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
श्वेता शारदा कर रही हैं भारत का प्रतिनिधित्व : श्वेता शारदा (Shweta Sharda) भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं। बड़ी बात यह है कि वे इसके फाइनल में पहुंच चुकी हैं। श्वेता ने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। श्वेता की उम्र 22 साल है और वे चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। श्वेता एक मॉडल और डांसर हैं। श्वेता शारदा मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विजेता रह चुकी हैं। श्वेता डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई टीवी रियलिटी शोज में भाग ले चुकी है। श्वेता को रियलिटी शो झलक दिखला जा के कोरियोग्राफर के तौर पर भी मौका दिया गया था। Edited By : Sudhir Sharma