पीड़ितों के सहायतार्थ विदेश राज्यमंत्री पहुंचे कुवैत, पार्थिव शरीरों को शीघ्र वतन लाएंगे
आगजनी में 40 भारतीयों की मौत और 50 से अधिक घायल
Mangaf Fire Tragedy: कुवैत में विदेशी कामगारों के आवास वाले अपार्टमेंट में लगी भीषण आग (fire) में घायल हुए लोगों की सहायता संबंधी प्रयासों में समन्वय करने और इस घटना में मारे गए लगभग 40 भारतीयों के शवों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) गुरुवार को कुवैत पहुंचे।
दक्षिणी शहर मंगाफ में 7 मंजिला एक इमारत में बुधवार को भीषण आग लग गई थी जिसमें 195 प्रवासी श्रमिक रहते थे। इस घटना में कम से कम 49 विदेशी कामगारों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा : कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग हादसे में घायल हुए लोगों की सहायता के प्रयासों और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों की शीघ्र वतन वापसी के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए कुवैत पहुंचे हैं।
शवों का डीएनए परीक्षण : अधिकारियों ने गुरुवार को नई दिल्ली में कहा कि कुवैत के अधिकारी दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में हुई आग लगने की विनाशकारी घटना में मारे गए लोगों के शवों का डीएनए परीक्षण करा रहे हैं। उनके अनुसार घटना में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना का एक विमान तैयार रखा गया है।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में श्रमिक आवास सुविधा में आज गुरुवार सुबह हुई दुर्भाग्यपूर्ण और आग लगने की दुखद घटना में लगभग 40 भारतीयों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta