Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Microsoft कर्मियों ने की सत्य नडेला से करार रद्द करने की अपील

हमें फॉलो करें Microsoft कर्मियों ने की सत्य नडेला से करार रद्द करने की अपील
, बुधवार, 10 जून 2020 (16:58 IST)
वॉशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के 200 से अधिक कर्मियों ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला से अपील की है कि वह सिएटल पुलिस विभाग एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कंपनी का करार रद्द कर दें। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है।

अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हिरासत में मौत के बाद अमेरिका में लोगों का एक वर्ग पुलिस को धन देना बंद करने की मांग कर रहा है, जिसके बाद कर्मियों ने यह अपील की है।

प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संबंधी ऑनलाइन पोर्टल ‘वनजीरो डॉट मीडियम’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि 250 से अधिक कर्मियों ने सोमवार को नडेला और कार्यकारी उपाध्यक्ष कर्ट डेलबेन को संबोधित मेल में अपील की है कि कंपनी सिएटल पुलिस विभाग एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ करार को रद्द कर दे।

कर्मियों ने कंपनी से अपील की है कि वह ‘ब्लैक लाइव्स मेटर’ (अश्‍वेत लोगों का जीवन मायने रखता है) को औपचारिक समर्थन दे और सिएटल के मेयर के इस्तीफे की मांग करे। गौरतलब है कि फ्लॉयड की 25 मई को मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मौत के बाद नस्ली भेदभाव के विरोध में अमेरिका समेत कई अन्य देशों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

हथकड़ी लगे अश्‍वेत व्यक्ति फ्लॉयड की गर्दन को श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा घुटने से दबाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी कम से कम आठ मिनट तक अपने घुटने से 46 वर्षीय फ्लॉयड की गर्दन दबाए रखता है। इस दौरान फ्लॉयड सांस रुकने की बात कहता नजर आता है।

वीडियो में दिखता है कि इसके बाद उसका हिलना-डुलना और बोलना बंद हो जाने पर भी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन अपना घुटना नहीं हटाता।

इससे पहले नडेला ने एक जून को कहा था कि समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही उन्होंने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा था कि सहानुभूति तथा आपसी समझ के साथ और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है।
नडेला ने ट्वीट किया था, हमारे समाज में नफरत और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। सहानुभूति और आपसी समझ एक शुरुआत है, लेकिन हमें और अधिक प्रयास करने चाहिए। नडेला ने कहा था, मैं अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ खड़ा हूं और हम अपनी कंपनी में और अपने समुदायों में ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

34 साल पहले कपिल देव ने छक्के से दिलाई थी भारतीय क्रिकेट टीम को लार्ड्स में पहली जीत