पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। उसे मेडिकल आधार पर एंटीगा जाने के लिए बेल दी गई है।
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। उसे मेडिकल आधार पर इलाज के लिए एंटीगुआ जाने की इजाजत दी गई है। यह कोर्ट द्वारा दिया गया एक संयुक्त सहमति आदेश है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी जूम के जरिए से अस्पताल के बिस्तर से पेश हुआ। चोकसी की कानूनी टीम का नेतृत्व त्रिनिदाद के वरिष्ठ वकील डगलस मेंडेस कर रहे हैं। अन्य वकीलों में जेना मूर डायर, जूलियन प्रीवोस्ट, जीना डायर मुनरो, वेन नोर्डे और कारा शिलिंगफोर्ड मार्श शामिल हैं।