मोदी के मुरीद हुए मौलाना फजलुर रहमान, इमरान पर लगाया कश्मीर बेचने का आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 नवंबर 2019 (12:37 IST)
पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता मौलाना फजलुर रहमान के 'आजादी मार्च' से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर खतरा मंडराया हुआ है। मौलाना इस्लामाबाद में आजादी मार्च के हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ जमे हुए हैं। उन्होंने इमरान खान को कुर्सी नहीं छोड़ने पर पूरा पाकिस्तान बंद करने की धमकी दी है। इसी बीच एक भाषण में मौलाना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है।
 
मौलाना ने कहा कि इमरान खान ने कहा था कि जब मोदी दोबारा चुनाव जीतेंगे तो कश्मीर समस्या का हल कर देंगे। मोदी चुनाव भी जीत गए, कश्मीर समस्या को भी हल कर दिया। कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में हमेशा पाकिस्तान को वोट देने वालों ने भी हमारा साथ नहीं दिया। मौलाना ने कहा कि इमरान ने कश्मीर को आजाद कराने की बजाय उसे बेच दिया।
 
मौलाना ने कहा कि इमरान ने कहा था कि वे कश्मीर की जंग लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने इसे बेच दिया। मौलाना फजलुर रहमान जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान के इस्तीफे, देश में नया चुनाव और एनआरओ (नेशनल रेकन्सिलिएशन ऑर्डिनेंस) पर अड़े हैं, वहीं इमरान सरकार ने इन मांगों को खारिज कर दिया है।
 
इमरान सरकार ने मौलाना के आजादी मार्च को लेकर भारत भी आरोप लगाए हैं। इस्तीफे के लिए बनाए गए चौतरफा दबाव से उबरने के लिए अपने चिर-परिचित भारत विरोधी बयानों का सहारा लिया है। इमरान का कहना है कि विपक्षी नेता मौलाना फजलुर रहमान के 'आजादी मार्च' से पाकिस्तान के दुश्मन खुश हो रहे हैं और इस बात को समझना हो तो भारत के मीडिया में इस मार्च की कवरेज को देख लें।
 
पाकिस्तान के रक्षामंत्री परवेज खटक ने कहा कि फजलुर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं और बगावत को उकसा रहे हैं। मौलाना ने इमरान सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम देने के दौरान चेताया था कि अगर इमरान खान इस्तीफा नहीं देते तो उनके समर्थक पीएम आवास पर धावा बोल देंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अगला लेख