Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मैनहट्टन की इमारत पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 1 व्यक्ति की मौत

हमें फॉलो करें मैनहट्टन की इमारत पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 1 व्यक्ति की मौत
, मंगलवार, 11 जून 2019 (00:40 IST)
न्यूयॉर्क। मैनहट्टन की 51 मंजिला इमारत की छत पर उतर रहा हेलीकॉप्टर सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर पायलट की मौत हो गई। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया कि हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में, मजबूरी में छत पर उतरा।
 
सीएनएन की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पहले सूचना मिली थी कि हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में या मजबूरी में छत पर उतरा।  उन्होंने कहा, ‘इमारत में मौजूद लोगों को, झटके महसूस हुए।’ 
 
न्यूयॉर्क दमकल विभाग का कहना है कि हेलीकॉप्टर के पायलट की मौत हो गई है। हादसे में इमारत में मौजूद कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
 
हेलीकॉप्टर के छत पर उतरने के दौरान उसमें आग लग गई, हालांकि दमकल विभाग ने उस पर जल्दी ही काबू पा लिया। व्हाइट हाउस प्रवक्ता होगन गिडले ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। हालात पर नजर रखी जा रही है।

न्यूयॉर्क के गवर्नर  कुओमो ने कहा कि प्रारंभिक जांच पाया गया कि हेलीकॉप्टर ने 787 एवेन्यू की छत पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि इमारत में मौजूद लोगों को  इमारत हिलती हुई महसूस हुई।
 
पुलिस ने बताया कि घटना के समय शहर में मध्यम से भारी बारिश हो रही थी और सेंट्रल पार्क में दृश्यता केवल 1.25 मील तक थी। पूर्व में 9 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। घटनास्थल से वीडियो में दर्जनों आपातकालीन वाहनों को रोशनी से जगमगाते हुए दिखाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जबलपुर हाईकोर्ट में आग, कई जरूरी दस्तावेज जलने का अंदेशा