Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ननकाना साहिब तोड़फोड़ मामला : मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

हमें फॉलो करें ननकाना साहिब तोड़फोड़ मामला : मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
, सोमवार, 6 जनवरी 2020 (16:35 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हाल ही में हुई तोड़फोड़ के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उस पर आतंकवाद निरोधक कानून से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गुरुद्वारा ननकाना साहिब लाहौर के समीप एक ऐसा स्थान है जहां सिखों के पहले गुरू गुरु नानक का जन्म हुआ था। उसे गुरुद्वारा जन्म स्थान भी कहा जाता है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, शुक्रवार को हिंसक भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव किया था। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस दल को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

'जियो न्यूज' की खबर के अनुसार, मुख्य आरोपी इमरान को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री से जुड़े अधिकारी (डिजिटल मीडिया) ने ट्वीट किया, ननकाना साहिब घटना के मुख्य आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया गया है। ननकाना साहिब थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि उस पर लगाई गई आतंकवाद निरोधी कानून की धारा 7 एक गैर जमानती धारा है। इस ट्वीट में एक तस्वीर भी साझा की गई है जिसमें इमरान हवालात में नजर आ रहा है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को चुप्पी तोड़ते हुए इस घटना की निंदा की और कहा कि यह उनकी सोच के विरुद्ध है और सरकार इसमें शामिल लोगों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी।

शनिवार को भारत में विभिन्न दलों के नेताओं ने ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा की थी और इसे कायराना एवं ‘शर्मनाक’ करार दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Assembly Elections 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 8 फरवरी को होगा मतदान