Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नीलामी में महात्मा गांधी का चश्मा 2 करोड़ 55 लाख रुपए में बिका

हमें फॉलो करें नीलामी में महात्मा गांधी का चश्मा 2 करोड़ 55 लाख रुपए में बिका
, शनिवार, 22 अगस्त 2020 (19:31 IST)
लंदन। ब्रिटेन के एक नीलामी घर द्वारा सोने की परत चढ़े एक चश्मे की 2,60,000 पौंड (करीब 2 करोड़ 55 लाख रुपए) में नीलामी की गई जिसके बारे में माना जाता है कि इस चश्मे (spectacles) को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने पहना था और उन्होंने इसे किसी को तोहफे में दिया था।

इस चश्मे के 10,000 से 15,000 पौंड तक मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ऑनलाइन नीलामी में बोली बढ़ती गई और अंततः छह अंकों पर रुकी।

ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स के नीलामीकर्ता एंडी स्टोव ने शुक्रवार को बोली लगाने की प्रक्रिया का समापन करते हुए कहा, अविश्वसनीय चीज का अविश्वसनीय दाम! जिन्होंने बोली लगाई, उन सभी का धन्यवाद। 
 
उन्होंने कहा, इन चश्मों ने न केवल हमारे लिए नीलामी का कीर्तिमान बनाया है बल्कि यह ऐतिहासिक रूप से भी महत्वपूर्ण हैं। विक्रेता ने कहा था कि यह चीज दिलचस्प है लेकिन इसका कोई मूल्य नहीं है और यदि यह बिकने लायक न हो तो इसका निस्तारण कर दें।
 
स्टोव ने कहा, मुझे लगता है, नीलामी का मूल्य देखकर उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा होगा। यह अद्भुत नीलामी थी, ऐसी जिसकी हम कल्पना करते हैं। चश्मों के नए अनाम मालिक दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के साउथ ग्लूसेस्टरशायर के मंगोट्सफील्ड के एक वृद्ध हैं, जो अपनी बेटी के साथ मिलकर 2,60,000 पौंड का भुगतान करेंगे।
 
विक्रेता के परिवार में यह चश्मा बहुत पहले से था। उनके पिता ने उन्हें बताया था कि उनके एक रिश्तेदार को यह तोहफे में मिला था जब वह दक्षिण अफ्रीका में 1910 से 1930 के बीच ब्रिटिश पेट्रोलियम में काम करते थे।
 
चश्मे की प्रमाणिकता के बारे में स्टोव ने बताया, विक्रेता ने जो कहानी बताई वह एकदम वैसी ही प्रतीत होती है, जो उनके पिता ने उन्हें 50 साल पहले सुनाई थी। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में शुरुआती वर्षों में गांधी जी के पास यही चश्मा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्णबंदी के बाद 60 लाख से अधिक लोगों ने किया हवाई सफर