Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लॉस एंजिल्स , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (22:02 IST)
California wildfires new updates 5 dead as blazes spread to Hollywood Hills : लॉस एंजिल्स के जंगलों की आग लगातार बढ़ती जा रही है। कैलिफोर्निया में आग से 5 लोगों की मौत हो गई है। सैकड़ों घर पूरी तरह खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है। मीडिया खबरों के मुताबिक आग के कारण लॉस एंजिल्स को 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग 108 वर्ग किमी के दायरे में फैल चुकी है। आग के तेजी से फैलने का असली कारण तेज हवाओं को माना जा रहा है। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स से लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तक का घर खाली कराया जा चुका है। आग से इंसान के साथ ही जानवर भी बेघर हो चुके हैं। 
 
तूफानी हवा ने आग को बनाया ज्वालामुखी : इसके अलावा जलवायु परिवर्तन को इस आगजनी के पीछे का बड़ा कारण माना जा रहा है। आग को तूफानी हवा ने ज्वालामुखी बना दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कैलिफोर्निया के लिहाज से वैज्ञानिक अब आग को सालभर के लिए बड़ा खतरा मानते हैं। मंगलवार को लॉस एंजिल्स में अत्यधिक हवाओं और शुष्क परिस्थितियों की चेतावनी देने वाले मौसम अलर्ट के कुछ ही घंटों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में आग फैल गई। 
बाइडेन ने रद्द की यात्रा : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग पर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इटली की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बुधवार रात को एक बयान में दी।
 
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि इससे पहले दिन में इडेन ने कैलिफोर्निया के लिए एक बड़ी आपदा घोषणा को मंजूरी दी और मंगलवार से लगी जंगल की आग और सीधी हवाओं से प्रभावित क्षेत्रों में राज्य, जनजातीय और स्थानीय पुनः प्राप्ति प्रयासों के लिए संघीय सहायता का आदेश दिया।
आपातकाल की घोषणा : समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस काउंटी के जंगलों में लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 1,100 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मंगलवार को आपातकाल स्थिति की घोषणा की, क्योंकि दक्षिणी कैलिफोर्निया में तेजी से फैलती जंगल की आग के कारण हजारों लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया।
स्टारलिंक टर्मिनल फ्री : अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने गुरुवार को घोषणा की कि स्पेसएक्स लॉस एंजिल्स में उन क्षेत्रों में निःशुल्क स्टारलिंक टर्मिनल प्रदान करेगा जो जंगल की आग से प्रभावित हुए हैं। मस्क ने एक्स पर कहा कि स्पेसएक्स एलए में प्रभावित क्षेत्रों में निःशुल्क स्टारलिंक टर्मिनल प्रदान करेगा।
Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में प्लास्टिक उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं : मोहन यादव