Pakistan में पहली बार हिंदू महिला उतरी चुनावी मैदान में, जानें कौन हैं सवेरा प्रकाश?

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (14:48 IST)
saveera prakash : पाकिस्‍तान में बिलावल भुट्टो की पार्टी अक्‍सर कश्मीर को लेकर जहर उगलती रहती है। पाकिस्‍तान में आए दिन हिंदुओं के भेदभाव की खबरें भी आम हैं, ऐसे में पाकिस्‍तान में किसी हिंदू नेता के चुनाव लडने की खबर आपको चौंका सकती है।

जी हां, पाकिस्‍तान में एक हिंदू महिला वहां के आम चुनाव के लिए मैदान में उतर रही हैं। यह पहली बार है जब कोई हिंदू महिला पाकिस्‍तान के आम चुनावों में उम्‍मीदवार होगी।

पाकिस्तान के आम चुनाव में पहली बार हिंदू महिला ने नामांकन दाखिल किया है। इस महिला का नाम है सवेरा प्रकाश है। सवेरा पेशे से डॉक्‍टर हैं और वे बिलावल भुट्टो की पार्टी से चुनाव मैदान में उतरी हैं।

सामान्‍य सीट से मैदान में सवेरा : बता दें कि पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के लिए 8 फरवरी 2024 को चुनाव होंगे। इससे पहले वहां नामांकन प्रकिया का दौर शुरू हो चुका है। पाकिस्‍तान के प्रमुख अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में इस बार सबसे पहला नामांकन डॉ सवेरा प्रकाश ने दाखिल किया है, सवेरा एक हिंदू महिला हैं। सवेरा के पिता ओमप्रकाश पेशे से डॉक्‍टर हैं। इसके साथ ही सवेरा के पिता ओमप्रकाश पीपीपी के 35 साल से सक्रिय सदस्य भी हैं। सवेरा प्रकाश ने बुनेर जिले में पीके-25 की सामान्य सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। बुनेर के स्थानीय नेता और कौमी वतन पार्टी के सदस्य सलीम खान ने कहा कि इस सीट से पर्चा दाखिल करने वाली प्रथम महिला हैं।

महिला अधिकारों का दावा : सवेरा ने एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से 2022 में स्नातक किया है। पढ़ाई के साथ-साथ सवेरा प्रकाश पीपीपी की महिला मोर्चा की महासचिव भी थीं। पर्चा दाखिल करने वाली सवेरा का कहना है कि वह चुनाव जीतकर महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करेंगी। पाकिस्तान में कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने और अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगी।

सेवा मेरे खून में हैं : डॉन अखबार को दिए एक इंटरव्‍यू में सवेरा ने कहा कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल गरीबों और वंचितों की मदद करना चाहती है। उन्होंने 23 दिसंबर को अपना नामांकन पत्र जमा किया। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पीपीपी का नेतृत्व उनकी उम्मीदवारी पर मोहर लगाएगा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा उनके खून में है। वह एक जनप्रतिनिधि बनकर सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन और अव्यवस्था को सुधारने का काम करेगी। बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने चुनाव सुधार के तहत सामान्य सीटों पर 5 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को उतारना अनिवार्य है।

भुट्टो की पार्टी से उम्‍मीदवार : पाकिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी हैं। वो पाकिस्तान के मौजूदा सरकार का हिस्सा भी हैं। इनके ही पार्टी से हिंदू महिला सवेरा प्रकाश ने नामांकन पत्र भरा है। बिलावल भुट्टो वही इंसान है, जिन्होंने कश्मीर और भारत को लेकर कई बार जहरीले बयान भी दिए हैं। सवेरा इसी पार्टी से उम्‍मीदवार हैं। सवेरा प्रकाश ने अपने नॉमिनेशन से जुड़े लिस्ट को अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाकुंभ मेला मंगलवार तक नो-व्हीकल झोन, 8वीं तक के स्कूल बंद

अमेरिका ने भारतीय महिलाओं और बच्चों को बख्शा, पुरुषों को लगाईं बेड़ियां

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

अगला लेख
More