खालिस्तानियों ने अमेरिका में भारतीय राजदूत के साथ की धक्का-मुक्की

Webdunia
सोमवार, 27 नवंबर 2023 (11:27 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तानियों ने धक्का-मुक्की की है। जब अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में हिक्सविले गुरुद्वारा गए थे, तभी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से बौखलाए खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। राजदूत तरनजीत सिंह संधू गुरुपर्व के अवसर पर प्रार्थना करने के लिए गुरुद्वारे गए थे। हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद संधू गुरुद्वारे से निकल गए।

सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित वीडियो के मुताबिक, तरनजीत सिंह संधू संग खालिस्तान समर्थकों को धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। इस दौरान ये खालिस्तान समर्थक भारत द्वारा घोषित आतंकवादियों हरदीप सिंह निज्जर और गुरपतवंत सिंह पन्नून के बारे में बयान दे रहे थे। वीडियो से लग रहा है कि ये खालिस्तानी समर्थक आतंकी पन्नू पर हमले की साजिश और निज्जर की हत्या से बौखलाए हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वायरल वीडियो में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को अपने वाहन में गुरुद्वारा परिसर से बाहर निकलते देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी ने गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी झंडा लहराया। बताया गया कि इस घटना की वजह से उन्हें गुरुद्वारे से तुरंत निकलना पड़ा। दरअसल, अमेरिका में भारतीय दूत तरनजीत संधू ने न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में गुरु नानक दरबार का दौरा किया और गुरुपर्व मनाने के लिए स्थानीय संगत में शामिल हुए थे।

इससे पहले तरनजीत सिंह संधू ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘गुरुपुरब मनाने के लिए लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में अफगानिस्तान सहित स्थानीय संगत के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला. इस दौरान कीर्तन सुना, गुरु नानक के एकजुटता, एकता और समानता के शाश्वत संदेश के बारे में बात की, लंगर खाया और सभी के लिए आशीर्वाद मांगा’
Edited by navin rangiyal

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

अगला लेख
More