टोकियो। जापान में इन दिनों तेज गर्मी अपना कहर दिखा रही है और तापमान 41 डिग्री पहुंच जाने के कारण मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने तथा घरों में रहने की हिदायत दी है। जापान के अधिकतर हिस्सों में कई दिनों से जोरदार गर्मी पड़ रही है और इसमें 15 से 40 लोगों के मारे जाने की रिपोर्टें हैं।
बीबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को टोकियो के समीप कुमागाया में तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इसने 2013 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जापान के 12 से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री के आसपास चल रहा है।
जापान की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने लोगों को वातानुकूलित स्थानों में रहने, अधिक से अधिक पानी पीने और बाहर निकलने में एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में तापमान 35 डिग्री या इससे अधिक है, उन्हें काफी सावधानी बरतनी चाहिए। इसमें छोटे बच्चों और बुजुर्ग लोगों को भी हिदायतें दी गई हैं।
सरकारी संवाद समिति क्योदो ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में लू लगने और गर्मी की वजह से 1,000 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौसम के इस रुख को देखते हुए लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं और कुछ ने तो 2020 के ओलंपिक खेलों कें आयोजन को लेकर चिंताएं भी व्यक्त की हैं। (वार्ता)