वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को कड़ा संदेश देने के लिए हवाई हमले किए गए।
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने शनिवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कई हवाई हमले किए। सीरिया ने पिछले सप्ताह विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक गैस का इस्तेमाल किया था। रासायनिक गैस हमले के खिलाफ सीरिया को सबक सिखाने के लिए ताजा हमले किए गए हैं।
गौरतलब है कि असद सरकार लगातार कथित रासायनिक हमले से इनकार कर रही है। इस सरकार को रूस का समर्थन हासिल है। (वार्ता)