Israel- Hamas war: इसरायल हमास जंग के बीच इसरायल ने हमास और गाजा पट्टी को लेकर भयानक चेतावनी दे डाली है। इसरायल की इस चेतावनी के बाद गाजा पट्टी समेत आसपास के देश भी दहशत में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसरायल अब कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहा है। दरअसल, इसराइल ने गाजा के लोगों से कहा है कि वो गाजा सिटी खाली कर दें। 24 घंटे में वादी गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी वहां से हट जाएं।
इस पर इसराइल के आदेश पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा है कि इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। ये गाजा की आधी आबादी है। इन्हें इतने कम समय में वहां से हटने का आदेश देना उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा है। इससे मानवीय संकट पैदा होगा। संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल से ऑर्डर वापस लेने की अपील की। इस बीच हमास ने लोगों से कहा है कि वो अपनी जगह छोड़कर कहीं न जाएं, जहां हैं वहीं बने रहें।
गाजा में घुसकर जमीनी कार्रवाई की तैयारी में इजरायल
इजरायल ने गाजा से लगी अपनी दक्षिणी सीमा पर तीन लाख से अधिक सैनिक, तोपखाने और टैंक जमा कर लिए हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि इजरायली सेना गाजा में घुसकर हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कब शुरू करेगी।
भारी संख्या में मौतें हो सकती हैं : लेबनान में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई राजदूत इयान पार्मेटर ने अलजजीरा से बात करते हुए कहा कि गाजा पर इजरायली का जमीनी हमला इस हफ्ते के अंत तक शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि इजरायली जमीनी ऑपरेशन में भारी संख्या में मौतें होंगी।
क्या कहा IDF ने : इसरायली फ़ौज का कहना है कि उन्होंने गाजा के निवासियों को दक्षिण की तरफ जाने के लिए इस वजह से कहा है, क्योंकि हमास के लड़ाके गाजा शहर की जमीन के नीचे सुरंगों में छिपे हैं। इसरायली रक्षा सेना (IDF) ने कहा, गाजा निवासियों, अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर चले जाइए। हमास आतंकवादियों से दूरी बनाए रखिए, जो आपको इंसानी ढाल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। IDF आने वाले दिनों में गाजा शहर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करेगा और IDF चाहता है कि नागरिकों को नुकसान न हो।
Edited By : Navin Rngiyal