Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ईरान की न्यूक्लियर फैसेलिटी पर हमला कर सकता है इजराइल, ऐसा हुआ तो दुनिया में शुरू हो जाएगी नई जंग की शुरुआत

हमें फॉलो करें israel iran tension

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (15:43 IST)
UN के न्यूक्लियर वॉचडॉग IAEA ने आशंका जताई है कि ईरान पर जवाबी कार्रवाई के दौरान इजराइल उसकी न्यूक्लियर फैसेलिटी को निशाना बना सकता है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार से IAEA इनका निरीक्षण शुरू करेगी। इससे पहले रविवार को ईरान ने सुरक्षा के लिहाज से इन फैसेलिटी को बंद कर दिया था।
हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि न्यूक्लियर साइट पर हमले की आशंका बेहद कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ऑपरेशन के लिए इजराइल को अमेरिका के मिलिट्री सपोर्ट और फंडिंग की भी जरूरत पड़ेगी। लेकिन इजराइल के कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने जॉर्डन, मिस्र और खाड़ी देशों से कहा है कि वो ईरान पर इस तरह से हमला करेगा कि इसके बाद ईरान जवाबी हमला न करे। 
 
माना जा रहा है कि इसके अलावा इजराइल, ईरान पर साइबर अटैक या ऑयल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला कर सकता है। चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल की वॉर कैबिनेट ने उन तमाम विकल्पों पर चर्चा की, जिसमें ईरान पर हमला करके उसे चोट पहुंचाई जाए लेकिन इससे विवाद को बढ़ावा न मिले। इनमें साइबर अटैक और ईरान के ऑयल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला शामिल रहा।
 
हालांकि ईरान ने चेताया है कि इसराइल द्वारा कोई भी एक्शन का खतरनाक जवाब दिया जाएगा। कुल मिलाकर अभी तो इस इलाके में युद्ध के बादल छंटते नहीं दिखाई दे रहे हैं और पूरा विश्व इसराइल के संभावित जवाबी हमले से आशंकित है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फायरिंग से पहले आरोपियों ने 3 बार की थी सलमान के घर के बाहर रेकी