इसराइल और हमास के एक-दूसरे पर हमले जारी, 6 मंजिला इमारत को गिरा दिया

Webdunia
मंगलवार, 18 मई 2021 (18:59 IST)
गाजा सिटी। इसराइल ने मंगलवार को गाजा में चरमपंथियों पर कई हवाई हमले किए और 6 मंजिला इमारत को गिरा दिया, वहीं चरमपंथियों ने इसराइल में बड़ी संख्या में रॉकेट दागे। दोनों के बीच संघर्ष को 1 सप्ताह से अधिक हो गया है और जंग रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे। इस बीच क्षेत्र में फिलीस्तीनियों ने हड़ताल की।

ALSO READ: इसराइल-ग़ज़ा: गूगल मैप पर धुंधला क्यों दिखता है ये इलाक़ा?
 
गाजा सिटी तड़के हवाई हमलों से दहल गई। इस हमले में एक इमारत को गिरा दिया गया जिसमें इस्लामिक यूनिवर्सिटी से संबंधित पुस्तकालय और शिक्षण केंद्र हैं। इमारत के गिरने के बाद ऊपर से देखने पर वहां कांक्रीट के स्लैब और पत्थरों के मलबे का पहाड़ जैसा ढेर लग गया था। लोगों को मलबे में से सामान खोजते हुए देखा गया। रात में हुए हमलों में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

ALSO READ: इसराइली हमले में अब तक 198 फलस्तीनी सुरंगें ध्वस्त
 
इसराइल और गाजा के हमास चरमपंथियों के बीच तब भारी संघर्ष शुरू हो गया, जब हमास ने 10 मई को फिलीस्तीनी प्रदर्शनों के समर्थन में यरुशलम पर रॉकेट दागे। अल-अक्सा मस्जिद परिसर में सुरक्षा बलों की सख्ती तथा यहूदियों द्वारा दर्जनों फिलीस्तीनी परिवारों को वहां से निकाले जाने की कोशिशों के खिलाफ ये प्रदर्शन किए जा रहे थे।
 
उधर इसराइल में रविवार शाम यहूदियों के शाहूत पर्व की शुरुआत से पहले बजे सायरनों ने अनेक परिवारों को एक बार फिर छिपने के लिए मजबूर कर दिया, जो फिलीस्तीनी चरमपंथियों की ओर से दागे गए रॉकेट आदि के संकेत के रूप में पिछले कुछ दिनों से सायरन की आवाज सुनकर दहल जाते हैं।
 
ऐसा ही एक परिवार है चेर फराग का, जो गाजा में हमास चरमपंथियों और इसराइली सेना के बीच पिछले सप्ताह शुरू हुए संघर्ष के बाद से दर्जनों बार खुद को सुरक्षित बचाने के लिए अपने परिवार के साथ आसरे की तलाश में मशक्कत कर चुकी हैं। फराग और उनका परिवार हर समय डरा रहता है। वे कहती हैं कि मुश्किल से नींद आती है, क्योंकि हमें लगता है कि गाजा फिर से हमला नहीं कर दे। फराग का घर इसराइल की उन 146 इमारतों में से एक है, जो गाजा की ओर से दागे गए रॉकेटों का शिकार हुईं। इनमें घर, स्कूल आदि शामिल हैं। (भाषा) (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More