ब्रिटेन में इस्लामीकरण, 500 चर्च बंद, 423 नई मस्जिदें बनीं

Webdunia
मंगलवार, 5 जून 2018 (14:06 IST)
लंदन। ब्रिटेन का कितनी तेजी से इस्लामीकरण हो रहा है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। आप इसे इसी तथ्य से समझ सकते हैं कि लंदन में ही 500 से ज्यादा चर्च बंद हो गए हैं, लेकिन यहां 423 से ज्यादा मस्जिदें बन गई हैं। इतना ही नहीं, सैकड़ों वर्ष पुराने गिरजाघरों में मस्जिदें और सरकारी शरिया अदालतें खुल गई हैं।   
 
लंदन को लंदनिस्तान बताने वाले इस्लामी प्रचारक मौलाना सैयद रजा रिजवी का कहना है कि बहुत सारे इस्लामी देशों की राजधानियों की तुलना में लंदन अधिक इस्लामी हो गया है। लंदन में रहने वाले साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले वोल सोयिंका का कहना है कि 'ब्रिटेन अब इस्लामवादियों की गंदगी का गड्ढ़ा बन गया है। हालांकि यह बात की कही जाती है कि ब्रिटेन के बहुसांस्कृतिकवाद ने इस्लामी आतंकवाद को बढ़ाया दिया है।'  
 
लेकिन, पाकिस्तान में पैदा हुए और एक ट्रक ड्राइवर के बेटे लंदन के मेयर सादिक खान का कहना है कि लंदन के बहुसांस्कृतिकवाद में आतंकवाद पनप नहीं सकता है, लेकिन लंदन में खुली 423 नई मस्जिदें और विगत में कई स्थानों पर हुए आतंकवादी हमले यह बताने के लिए काफी हैं कि इस्लाम ने लंदन और ब्रिटेन में गहरी जड़ें जमा ली हैं। एक जमाने में लंदन के जो नामी और प्रतिष्ठित चर्च थे, वे अब मस्जिदों में बदल गए हैं।     
 
इन चर्चों को विदेशों से आकर बसे संपन्न मुस्लिम खरीद रहे हैं और ब्रिटेन में इस्लाम को कबूलने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस्लाम को मानने वाले ये लोग आतंकवादी भी बन जाते हैं जैसा कि आतंकवादी खालिद मसूद के मामले में हुआ जिसने ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित चर्च वेस्टमिंस्टर एबी पर हमला किया था। सेंट पीटर चर्च अब मदीना मस्जिद बन गई है।
 
साज जॉर्जियो के चर्च में 1230 लोगों के बैठने का इंतजाम है, लेकिन संडे मास के लिए यहां केवल 12 लोग इकट्‍ठा हुए। इसी तरह से सांता मारिया के चर्च में संडे मास के दौरान केवल 20 लोग ही शामिल हुए। जबकि ब्रून स्ट्रीट एस्टेट की मस्जिद में सौ लोगों के नमाज पढ़ने की जगह है लेकिन यहां शुक्रवार को लोग सड़कों पर आकर नमाज पढ़ते हैं।  ब्रिटेन में ईसाइयत खत्म हो रही है और इस्लाम यहां का धर्म बनता जा रहा है।
 
ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज में इस्लाम की उच्चतर पढ़ाई होने लगी है और ब्रिटेन के प्रसिद्ध लोग वकालत करने लगे हैं कि कानून में शरिया कानून को भी शामिल किया जाए। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के सउदी अरब में राजदूत साइमन कोलीज खुद इस्लाम को मानने लगे हैं और बाद में उन्होंने हज भी किया। और वे अपने को अब हाजी कॉलीज कहते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

अगला लेख