Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आयरलैंड में गहराया राजनीतिक संकट, मुश्किल में ब्रेक्जिट सम्मेलन

हमें फॉलो करें आयरलैंड में गहराया राजनीतिक संकट, मुश्किल में ब्रेक्जिट सम्मेलन
डबलिन , मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (09:08 IST)
डबलिन। आयरलैंड में उप प्रधानमंत्री फ्रांसेज फिजराल्ड के इस्तीफे की मांग से उत्पन्न हुई राजनीतिक संकट के कारण अगले महीने होने वाले यूरोपीय संघ के 'ब्रेक्जिट' शिखर सम्मेलन पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं।
 
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरडकर वर्तमान समय में अल्पमत की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और अगले तीन सप्ताह से भी कम समय में होने वाले यूरोपीय संघ के सम्मेलन से पहले देश आम चुनाव की कगार पर आ गया है।
 
आयरलैंड में प्रमुख विपक्षी नेता फिआना फेल ने कहा है कि उप प्रधानमंत्री फ्रांसेज फिजराल्ड इस्तीफा दें अन्यथा वह अगले महीने चुनाव के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उप प्रधानमंत्री को यह मान लेना चाहिए कि जब तक वह इस्तीफा नहीं दे देती है तब तक वह इस देश को चुनाव में जाने के लिए मजबूर करती रहेंगी जो कोई नहीं चाहता है और जिसकी जरूरत नहीं है। यह देश हित में नहीं है। मुझे इस संकट से निकलने का दूसरा कोई तरीका दिखाई नहीं देता।
 
ब्रेक्जिट सम्मेलन पर संकट के बादल यूरोपीय संघ के नेताओं का मानना है कि आयरलैंड इस बैठक में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा। उनका कहना है कि यूरोपीय संघ के सदस्य आयरलैंड और ब्रिटिश प्रांत उत्तरी आयरलैंड के बीच की सीमा के भविष्य के बारे में काफी प्रगति हुई है। यूरोपीय संघ 'ब्रेक्जिट' सम्मेलन 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को बेल्जियम की राजधान ब्रुसेल्स में होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलआईसी ने पॉलीसीधारकों को चेताया, नहीं भेजा यह संदेश...