Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 24 May 2025
webdunia

जब्त ब्रिटिश तेल टैंकर चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित, ईरानी सरकारी टीवी की जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Iran
, रविवार, 21 जुलाई 2019 (15:13 IST)
तेहरान। ईरान की ओर से जब्त किए गए ब्रिटेन के तेल टैंकर 'स्टेना इम्पेरो' चालक दल में शामिल 18 भारतीय 
नागरिकों समेत सभी 23 सदस्य सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
 
ईरान के बंदरगाहों और समुद्री संगठन के प्रमुख ने रविवार को ईरानी सरकारी टीवी को यह जानकारी दी। ईरना न्यूज एजेंसी ने अधिकारी के हवाले से बताया कि एक ब्रिटिश युद्धपोत द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने के बावजूद तेल टैंकर को ईरानी बलों ने शुक्रवार को रोककर जब्त कर लिया गया और कानूनी जांच तथा आवश्यक उपायों के लिए उसे अपने तटीय बंदरगाह की ओर ले गए।
 
होर्मुजगान प्रांत के समुद्री मामलों और बंदरगाहों के महानिदेशक अल्लाहमोरद अफिफीफौर ने कहा कि स्टेनो इम्पेरो पर चालक दल के सदस्यों में 18 भारतीय नागरिक तथा रूस, फिलीपींस, लताविया और अन्य देशों के 5 नागरिक शामिल हैं। टैंकर के कप्तान भी भारतीय हैं लेकिन टैंकर पर ब्रिटेन को झंडा लगा हुआ है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डी. राजा बने भाकपा के महासचिव, सुधाकर रेड्डी का लेंगे स्थान