Imran Khan suppoters attack PM Shehbaz Sharif house : भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने बुधवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के 500 से अधिक उपद्रवी बुधवार तड़के प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। उपद्रवियों ने प्रधानमंत्री के घर में पेट्रोल बम भी फेंके
पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिस समय उपद्रवियों ने हमला किया उस वक्त प्रधानमंत्री के आवास पर केवल चौकीदार मौजूद थे। उन्होंने वहां एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। जैसे ही पुलिस का एक दल वहां पहुंचा, पीटीआई प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।
प्रधानमंत्री आवास पहुंचने से पहले खान के समर्थकों की भीड़ ने मॉडल टाउन में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सचिवालय पर हमला किया, वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। उन्होंने वहां के अवरोधकों को भी आग के हवाले कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था। इमरान की गिरफ्तार के बाद से ही इमरान समर्थकों का गुस्सा 7वें आसमान पर है। देश में हिंसा और आगजनी हो रही है। देश में धारा 144 लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। 4 में से 3 प्रांतों को सेना के हवाले कर दिया गया। शाह महमूद कुरैशी समेत कई पीटीआई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta