Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान का सियासी संकट : इमरान खान ने प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ने से पहले रखीं 3 शर्तें

हमें फॉलो करें पाकिस्तान का सियासी संकट : इमरान खान ने प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ने से पहले रखीं 3 शर्तें
, शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (19:25 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा देने से पहले इमरान खान ने तीन शर्तें रखी हैं। खबरों के मुताबिक अपनी शर्तों में उन्होंने कहा कि कुर्सी छोड़ने के बाद गिरफ्तारी उनकी गिरफ्तारी न हो। न उनके किसी मंत्री को गिरफ्तार किया जाए। दूसरी शर्त में उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ की जगह किसी ओर को प्रधानमंत्री बनाया जाए। तीसरी शर्त में उन्होंने कहा कि एनबी के तहत के केस दर्ज न हो, वोटिंग के बदले एनआरओ हो। इस बीच यह भी खबरें हैं ‍कि स्पीकर ने वोटिंग करवाने से इंकार कर दिया है।

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार देर रात अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है। हालांकि उनकी सरकार के आज देर शाम अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले मतदान में हारने की आशंका है। जियो न्यूज ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से बताया कि खान ने यहां प्रधानमंत्री आवास में रात नौ बजे कैबिनेट बैठक बुलाई है जिसमें अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है।

हालांकि, बैठक बुलाए जाने का फैसला आश्चर्यचकित करने वाला है क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के रात लगभग आठ बजे तक पूरा होने की उम्मीद है और खान की सरकार बचने की बहुत कम संभावना है।

इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने शनिवार को एक पुनर्विचार याचिका दायर कर प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने संबंधी डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इफ्तार के बाद हो सकता है इमरान खान की किस्मत का फैसला, वोटिंग में व्यवधान से विपक्ष नाराज