Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वोटिंग के लिए पाक संसद पहुंचे विपक्षी सांसद, इमरान का इंतजार

हमें फॉलो करें वोटिंग के लिए पाक संसद पहुंचे विपक्षी सांसद, इमरान का इंतजार
, रविवार, 3 अप्रैल 2022 (12:37 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज अविस्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतदान के लिए पाक संसद में 176 विपक्षी सांसद पहुंच चुके हैं। 22 बागी सांसद भी सदन में मौजूद है। बहरहाल सभी को इमरान का इंतजार है, वे अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि वे राष्‍ट्र के नाम संबोधन दे सकते हैं।
 
इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने आशंका जताई है कि अगर इमरान बहुमत साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
इस्लामाबाद में संसद के पास इमरान की पार्टी के 3 समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि इमरान इस्तीफा देंगे या संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इमरान की पार्टी के सभी सांसद एक साथ इस्तीफा दे सकते हैं। 
 
वोटिंग से पहले पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने यह जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सरकार ने सरवर को हटाने का फैसला क्यों किया? पाकिस्तान के संविधान के अनुसार पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अंतरिम अवधि में कार्यवाहक राज्यपाल होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान सियासी पिच पर हुए बोल्ड