इमरान की पत्नी के पूर्व पति को नाके पर रोका, माफी नहीं मांगने पर गई नौकरी

Webdunia
बुधवार, 29 अगस्त 2018 (10:49 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति को जांच नाके पर रोकना भारी पड़ गया। माफी मांगने से इनकार करने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया है।


पंजाब सरकार ने बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मनिका से माफी मांगने से इंकार करने पर जिला पुलिस अधिकारी (पाकपट्टन) रिजवान उमर गोंडाल को उनके पद से हटा दिया और लाहौर के केंद्रीय पुलिस कार्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त को खावर मनिका लाहौर से पाकपट्टन की ओर आ रहे थे, तभी उन्हें रात एक बजे जांच नाके पर रोका गया। उन्होंने बताया, 'पिकेट पर जब पुलिस ने मनिका को रुकने का इशारा किया तो वे नहीं रुके। पुलिस ने उनकी कार का पीछा किया और कुछ किलोमीटर की दूरी में उन्हें पकड़ लिया। खावर मनिका ने अपना परिचय देने के बावजूद नहीं छोड़े जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।'

अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने पिछले शुक्रवार को डीपीओ गोंडाल को तलब किया था। उन्होंने बताया, 'मुख्यमंत्री ने डीपीओ को बताया कि मनिका ने शिकायत की है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है, इसलिए उसे माफी मांगनी चाहिए। गोंडाल ने हालांकि माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दिए।'

उन्होंने बताया कि गोंडाल को इमरान खान के निर्देश पर हटाया गया है। बुशरा बीबी ने उनके सामने यह मामला रखा था। विपक्षी पीएमएल-एन ने इस मामले में हस्‍तक्षेप करने के लिए इमरान खान की आलोचना की है। पार्टी के पूर्व मंत्री मलिक अहमद ने कहा, 'क्या यही योग्यता है जिसकी बात इमरान खान सत्ता में आने के बाद कर रहे हैं। खान ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को हटा कर जो उदाहरण पेश किया है वह सबके सामने है और यह निंदनीय है।' बताया जाता है कि बुशरा बीबी ने इमरान से शिकायत की थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की बाधा पार की, फिर भी दोहा में दूसरे स्थान पर रहे

Bihar : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

UP : हेयर ट्रांसप्लांट के बाद 2 लोगों की मौत, आरोपी महिला डॉक्‍टर फरार, एफआईआर दर्ज

रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता रही बेनतीजा, चर्चा को लेकर यूक्रेन ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

अगला लेख