इस्लामाबाद। पिछले दिनों पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में हिंदू सदस्य लालचंद माल्ही का भाषण वीडियो पर वायरल हो गया। अपने भाषण में माल्ही ने कहा कि उनका गाय का पुजारी कहकर मजाक उड़ाया जाता है। माल्ही इस बात से बेहद नाराज थे कि पाकिस्तानी सांसद उन्हें 'गाय का पुजारी' और 'हिंदू-हिंदू' कहकर चिढ़ाते हैं। माल्ही ने बजट सत्र के दौरान इसका विरोध जताया और स्पीकर से शिकायत भी की।
उल्लेखनीय है कि यह वायरल वीडियो पिछले साल जून का है। माल्ही ने स्पीकर को बताया कि मैं यह सुनकर चौंक गया कि सांसद जमशेद जस्ती और पूर्व पीएम मीर जफरूल्ला खान जमाली कह रहे थे कि हिंदू तो गाय की पूजा करते हैं। इतना ही नहीं, जब स्पीकर ने उनसे बैठने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि मिस्टर स्पीकर मैंने हाउस के रूल्स पढ़े हैं और मैं उनकी कद्र भी करता हूं।
'हम तो पाकिस्तानी हैं'
माल्ही ने बजट सत्र के दौरान बोलते हुए कहा था कि मैं पिछले कई दिनों से यह सब देख रहा हूं। यहां कहा जाता है कि हिंदू गाय की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा, गाय की पूजा करना हमारा हक है, हम ऐसा करेंगे। हिंदू-हिंदू कहकर हम पर लतीफे कसे जाते हैं। सांसद ने पूछा कि हम तो पाकिस्तानी हैं ना, तो ये हमें ऐसा क्यों नहीं कहते कि हम इनके पाकिस्तानी हैं।
हिंदुओं को गाली देते हैं सांसद
उन्होंने कहा कि संसद में जरूरी बातों पर चर्चा नहीं होती लेकिन हिंदुओं को चिढ़ाने का काम बराबर होता है। सांसदों को फटकार लगाते हुए माल्ही ने कहा कि इनको गालियां देनी होती हैं भारत को लेकिन ये हिंदुओं को गालियां देते हैं। उन्होंने पूछा कि हमारा कसूर क्या है?
उन्होंने जबरन धर्मांतरण के मामले पर कहा कि कुछ दिन पहले एक हिंदू बच्चे को अगवा कर मुसलमान बना दिया गया, इसपर कोई सांसद बात नहीं करता। यहां पर सिर्फ जुमले कसे जाएंगे, मजाक उड़ाया जाएगा। अगर किसी को हिंदुओं पर बात करनी ही है तो उस 14 साल के लड़के के बारे में बात करे जिसे अगवा कर मुसलमान बना दिया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि लोग हमें हिंदू-हिंदू कहकर चिढ़ाते हैं। हम तो पाकिस्तानी हैं न तो फिर ये क्यों हमें पाकिस्तानी नहीं कहते। इन्हें गाली इंडिया को देनी होती है लेकिन ये हिंदुओं को गाली देने लगते हैं। क्या कसूर है हमारा? पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति को लेकर माल्ही द्वारा किए गए खुलासे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।