राष्ट्रपति तो नहीं बन पाईं, अब यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगी हिलेरी

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (12:09 IST)
न्यूयॉर्क। पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी रहीं हिलेरी क्लिंटन कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिर से पढ़ाने का इरादा रखती हैं। संभवत: वे आईवी लीग में फिर से एक प्रोफेसर बनना चाहती हैं।
 
डेली न्यूज की नैंसी डिलन के मुताबिक अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन शिक्षा क्षेत्र में वापस जाने का इरादा रखती हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार वे अपने विकल्प के तौर पर सम्मानित पद 'यूनि‍वर्सिटी प्रोफेसर' पद चाहती हैं। एक सूत्र का कहना है कि इस पद के मिलने के बाद वे सभी स्कूलों और विभागों में लेक्चर दे सकेंगी और उन किसी तयशुदा कोर्स का भार भी नहीं होगा।   
 
पूर्व में भी लॉ प्रोफेसर रहीं हिलेरी क्लिंटन अपनी दिखावे की भूमिका को तब तक बनाए रखना चाहेंगी जब तक कि वे तय नहीं कर लेती हैं कि वे कोलंबिया के लॉ स्कूल में रहना पसंद करेंगी या कि संभव है कि वे स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में नया स्थान चाहेंगी।  
 
इस बारे में जब द न्यूज ने उनसे पूछा कि क्या उनकी कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बात चल रही है और क्या वे फिर से एक प्रोफेसर की भूमिका चाहेंगी, इस मामले पर उनके बारे में जानकारी रखने वाले सूत्र का कहना है कि अभी कुछ भी तय नहीं है। बहुत सारी बातें हो सकती हैं। कोई फैसला नहीं लिया जा सका है लेकिन अभी भी बातचीत चल रही है।
 
हिलेरी के निकटवर्ती सूत्रों का कहना है कि अभी भो वे इसी बात को सोच रही हैं कि वे करना क्या चाहती हैं। संभव है कि वे एक स्थान से इस्तीफा देकर दूसरी जगह फैकल्टी में नई ‍भूमिका तलाश कर लें। लेकिन अभी तक उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है।' विदित हो कि वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में वे लोकप्रिय मतों से जीत गई थीं, लेकिन राज्यों के कॉकस से उन्हें पर्याप्त मत नहीं मिल सके थे और वे डोनाल्ड ट्रंप से हार गई थीं।  
 
उनकी तीसरी पुस्तक 'वाट हैपंड' पिछले सप्ताह ही छपकर आई है और इसमें उन्होंने अपनी हार की बेदर्दी से चीरफाड़ की है। इस 469 पेज की किताब का प्रचार-प्रसार करने के लिए वे वर्षांत तक यात्रा पर जा सकती हैं। उनकी यह तीसरी पुस्तक संस्मरणात्मक है और अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि कोलंबिया से संबंधित फैसला वे कब लेंगी लेकिन उन्हें ऐसा करने में सालों नहीं तो महीने लग सकते हैं। पर इस मामले पर यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More