Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा का पता बताने पर अमेरिका ने रखा 10 लाख डॉलर का इनाम

हमें फॉलो करें ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा का पता बताने पर अमेरिका ने रखा 10 लाख डॉलर का इनाम
, शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (08:01 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने अलकायदा आतंकवादी समूह के प्रमुख हमजा बिन लादेन के ठिकाने की जानकारी देने वालों को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय ने इस संबध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
 
 
मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ''अल-कायदा के प्रमुख हमजा बिन लादेन के किसी भी देश में पहचान या स्थान की जानकारी देने वालों को अमेरिकी विदेश मंत्रालय जस्टिस प्रोग्राम के तहत 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक का इनाम देगा।''
 
 
''हमजा बिन लादेन अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन का बेटा है और वह संगठन के प्रमुख के रूप में प्रभुत्व कायम करने की कोशिश कर रहा है।''


विज्ञप्ति के अनुसार हमजा बिन लादेन ने पिछले चार वर्षों से अधिक समय के दौरान इंटरनेट पर ऑडियो तथा वीडियो संदेश जारी किए हैं जिसमें अनुयायियों से अपने पिता की हत्या के लिए अमेरिका के खिलाफ हमले शुरू करने की अपील की है।
 
 
इससे पहले अमेरिका के राजनयिक सुरक्षा के लिए सहायक सचिव माइकल इवानॉफ ने संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका का मानना है कि आतंकवादी अफगानिस्तान-पाकिस्तानी सीमा के पास छिपा हुआ है हालांकि वह ईरान में भी ठिकाना खोजने का प्रयास कर सकता है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर तैयार