गाजा। हमास ने अपने शीर्ष नेता माजेन फुकाहा की हत्या के जुर्म में 3 फिलीस्तीनी नागरिकों को फांसी की सजा दी है।
हमास ने गुरुवार एक बयान जारी करके बताया कि 3 लोगों को फुकाहा की हत्या के मामले में फांसी की सजा दी गई है। उनमें से एक व्यक्ति ने स्वीकार किया उसने फुकाहा को सिर और सीने में गोली मारी थी जबकि 2 अन्य उनकी हत्या में अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल थे।
हमास नेता की मार्च के आखिर में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हमास की अदालत ने तीनों आरोपियों को इसराइल की सुरक्षा एजेंसी के साथ मिलकर फुकाहा की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया। उसने तीनों आरोपियों को मृत्युदंड सुनाया।
गाजा के मानवाधिकार संगठनों ने हालांकि अदालत के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि मौत की सजा सुनाए जाने से पहले फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की अनुमति लिए जाने की जरूरत होती है। माना जा रहा है कि अब्बास की फतह पार्टी और हमास के बीच आंतरिक मतभेद के कारण हमास की अदालत ने राष्ट्रपति की मंजूरी के बगैर यह फैसला सुना दिया। (वार्ता)