मॉस्को। अमेरिका में हैकरों ने संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) से संबद्ध कई वेबसाइट्स हैक करके कई निजी दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं। एफबीआई और पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी।
'टेक क्रंच ऑनलाइन पब्लिशिंग कंपनी' के अनुसार हैकरों ने एफबीआई नेशनल एकेडमी एसोसिएशन से संबद्ध 3 वेबसाइट्स हैक करके उनकी सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की हैं।
कंपनी ने सूचनाओं की संवेदनशीलता के मद्देनजर हैकर ग्रुप द्वारा प्रकाशित सामग्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने बताया कि जो डाटा हैक किए गए हैं, उनमें टेलीफोन नंबर, सरकारी ई-मेल, पत्राचार का पता आदि समेत 4 हजार मुख्तलिफ रिकॉर्ड्स शामिल हैं।
हैकरों ने ऑनलाइन कंपनी से कहा कि हमने 100 से अधिक वेबसाइट्स हैक किए हैं। हम सभी डाटा एकत्र कर रहे हैं और उन्हें शीघ्र बेच दिया जाएगा। हैकरों ने संघीय एजेंसी से संबद्ध कई एजेंसियों और सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के डाटा हैक करने का दावा किया है। (भाषा)