Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उच्च डिग्रीधारी भारतीयों को ग्रीनकार्ड के लिए करना होगा 151 साल इंतजार

हमें फॉलो करें उच्च डिग्रीधारी भारतीयों को ग्रीनकार्ड के लिए करना होगा 151 साल इंतजार
, शनिवार, 16 जून 2018 (14:42 IST)
वॉशिंगटन। यहां के एक शोध संस्थान का अनुमान है कि उच्च डिग्रीधारी भारतीयों को अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए 150 साल से अधिक इंतजार करना पड़ेगा। शोध संस्थान केटो इंस्टिट्यूट ने ग्रीन कार्ड के लिए इंतजार की अवधि के बारे में अपनी गणना के आधार पर यह अनुमान व्यक्त किया है।


यह अनुमान अमेरिका के नागरिकता व आव्रजन सेवा विभाग (यूएससीआईएस) द्वारा हाल ही में जारी आवेदनों की संख्या पर आधारित है। इसमें 2017 में जारी किए गए ग्रीन कार्ड की संख्या को भी ध्यान में रखा गया है। इसके अनुसार, 20 अप्रैल, 2018 तक 632,219 भारतीय आव्रजक तथा उनके पति/ पत्नी तथा अल्पवयस्क बच्चे ग्रीन कार्ड के इंतजार में थे।

ग्रीन कार्ड से अमेरिका की स्थाई नागरिकता मिलती है। केटो इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न श्रेणी के कौशल वाले आव्रजकों को ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा अवधि भी अलग-अलग है। इसमें सबसे कम प्रतीक्षा अवधि ईबी-वन श्रेणी के आव्रजकों, जबकि सबसे अधिक प्रतीक्षा अवधि ईबी-टु श्रेणी के आव्रजकों के लिए है।
इसके अनुसार, वीजा जारी किए जाने की मौजूदा गति के हिसाब से उन्हें (ईबी-टु श्रेणी के आव्रजकों को) ग्रीन कार्ड के लिए 151 साल इंतजार करना होगा बशर्ते कि कानून में कोई बदलाव नहीं हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गया सामूहिक दुष्कर्म मामले में राजद नेताओं पर एफआईआर